रुडकी, अक्टूबर 3 -- इस वर्ष 21 अक्तूबर को दीवाली, 23 अक्तूबर को भैया दूज और 25 से 28 अक्तूबर तक छठ पूजा का त्योहार मनाया जाएगा। देश भर में ये त्योहार धूमधाम से मनाए जाते हैं। त्योहारों के दौरान लक्सर और आसपास काम करने वाले बाहर के लोग हर साल अपने घर लौटते हैं, लेकिन इस बार पूर्वांचल के लोगों को घर आने-जाने के लिए ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है। कमलेश प्रसाद, प्रदीप राय और सुखपाल ने बताया कि लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज की ट्रेनों में 15 नवंबर तक स्लीपर क्लास की सारी सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं। अधिकांश ट्रेनों में आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) भी पूरी हो चुकी है और अब केवल वेटिंग चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...