रामनगर, सितम्बर 29 -- रामनगर। कॉर्बेट का बिजरानी जोन 15 अक्तूबर को खुल जाएगा। पार्क प्रशासन इसकी तैयारियां कर रहा है। सीतावनी जोन को भी खोलने की तैयारी की जा रही है। मानसून में कॉर्बेट के बिजरानी जोन को बंद कर दिया जाता है। हर साल की तरह 15 अक्तूबर को बिजरानी को खोला जाता है। इको टूरिज्म प्रभारी ललित आर्या ने बताया कि इस बार भी 15 अक्तूबर को बिजरानी जोन को खोलने की तैयारी की जा रही है। बताया कि बिजरानी में सुबह 30, शाम की पाली में 30 जिप्सी पर्यटकों को लेकर जातीं हैं। वहीं, रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ ध्रूव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि सीतावनी जोन को भी 15 अक्टूबर से एक नवंबर तक खोला जाएगा। बताया कि कॉर्बेट में ढेला, झिरना, गर्जिया आदि जगहों पर भी डे विजिट जंगल सफारी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...