आगरा, सितम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पोर्टल अथवा सीएससी सेन्टर पर 15 अक्टूबर से पहले निर्माण श्रमिक अपना पंजीकरण करा लें। सहायक श्रमायुक्त शगुन ओमर ने बताया उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत 576242 निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं। पंजीकरण के उपरान्त मात्र 21570 निर्माण श्रमिकों द्वारा अद्यतन अंशदान जमा किया गया है। शेष श्रमिकों द्वारा विगत कई वर्षों से अपना अद्यतन अंशदान जमा नहीं किया गया हैं। ऐसे में श्रमिकों से कहा गया है कि अगर वे योजनाओं का निरंतर लाभ लेना चाहते हैं, तो 15 अक्टूबर से पहले अपना पंजीकरण का नवीनीकरण बोर्ड के पोर्टल या नजदीकी जनसुविधा केन्द्र (सीएससी) के माध्यम से करा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...