उन्नाव, अक्टूबर 12 -- उन्नाव। विज्ञान भारती, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार व राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद, संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्र व्यापी डिजिटल माध्यम से भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा विधार्थी विज्ञान मंथन 2025-26 में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों को और अवसर मिल गया है। विज्ञान मेधावियों की खोज हेतु प्रतियोगिता आयोजन के लिए विज्ञान भारती की केंद्रीय कोर कमेटी नई दिल्ली द्वारा पंजीकरण की अंतिम तिथि जहां 10 अक्टूबर तक बढ़ाई गई थी। वहीं जिला समन्वयक विमलेश कुमार शुक्ल ने बताया कि माक टेस्ट 15 अक्टूबर 2025 तक दिए जा सकते हैं। विद्यार्थी विज्ञान मंथन जनपद के जिला समन्वयक विमलेश कुमार शुक्ल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 11 तक सभी बोर्ड ...