गढ़वा, अक्टूबर 11 -- मेराल, प्रतिनिधि। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश यादव ने शनिवार को मेराल प्रखंड का क्षेत्र भ्रमण किया। उस दौरान उन्होंने मेराल प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, पढ़ूवा पंचायत भवन, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने पढ़ूवा पंचायत भवन में ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं और योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान 15वें वित्त आयोग की योजनाओं के कार्य में लापरवाही व असंतोषजनक स्थिति पाई गई। उपायुक्त ने पाया कि योजना स्थल पर कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं है। प्रखंड समन्वयक व कनीय अभियंता सही जानकारी दे...