बेगुसराय, जुलाई 4 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। छौड़ाही थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी सजगता बरत रही है। मोहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि सामाजिक व धार्मिक सद्भावना को कायम रखने के उद्देश्य से 149 लोगों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस)-126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि ताजिया जुलूस का लाइसेंस के लिए थाने में आवेदन समर्पित करने का सिलसिला जारी है। थानाध्यक्ष ने आयोजकों से ससमय लाइसेंस प्राप्त करने, डीजे बजाने या नशा-पान कर हंगामा करने वाले लोगों की सूचना अविलंब पुलिस को देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सादे ड्रेस में भी मेला घूमकर निगरानी करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...