समस्तीपुर, जून 8 -- वारिसनगर। चुनाव आयोग के आदेश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड के सभी 149 बीएलओ का ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित की गई है। बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अजमल परवेज ने इस आशय का एक पत्र निर्गत किया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण 9 जून को भागवत ठाकुर उच्च विद्यालय किशनपुर के सभा भवन में होगी। इधर मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार ने बताया कि वैसे बीएलओ जो प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं का मूल्यांकन मोबाइल एप द्वारा ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण 9 जून को 11 बजे दिन से होगा। साथ ही सभी बीएलओ समय से आधे घंटे पूर्व आना सुनिश्चित करेंगे। ऑनलाइन परीक्षा के लिए मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार, संजय रजक, रंजीत कुमार व बबलू कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...