अल्मोड़ा, दिसम्बर 24 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के तीन ब्लॉकों में बहुउद्देशीय शिविर लगाए गए। इस दौरान कुल 1487 लोगों को योजनाओं का लाभ मिला। बुधवार को भैंसियाछाना की न्याय पंचायत पांडेतोली, हवालबाग की न्याय पंचायत गुरना और भिकियासैंण की न्याय पंचायत बौली में शिविर लगे। सुनवाई के लिए मौके पर अधिकारी मौजूद रहे। लोगों ने पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा आदि की शिकायतें आईं। कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, कुछ के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान पांडेतोली में 706, न्याय पंचायत गुरना में 569 और न्याय पंचायत बौली में 212 लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया। शिविरों में तहसीलदार ज्योति धपवाल, बीडीओ ललित कुमार महावर, ब्लॉक प्रमुख नीमा आर्या, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ...