मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में शनिवार को अजा-अजजा अत्याचार निवारण एवं मैन्युअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध अधिनियम की जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। इसमें डीएम ने पीड़ितों को मुआवजा भुगतान, लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्ज 148 मामलों में पीड़ितों व उनके आश्रितों को इस वित्त वर्ष में अब तक 150 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। साथ ही, आरोप पत्र समर्पित 78 मामलों में पात्र लाभुकों को दूसरी किस्त का भुगतान सुनिश्चित कराया गया है। बैठक के बाद डीएम ने बताया कि हत्या से जुड़े मामलों में मृतकों के 66 आश्रितों को मासिक पेंशन भुगतान की सुविधा दी जा रही है। च...