सोनभद्र, नवम्बर 11 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल ने सीएसआर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कारकोसा में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ, समय पर परामर्श, जाँच और उपचार उपलब्ध कराना था। विंध्याचल अस्पताल की चिकित्सक टीम -डॉ. प्रतिमा महेन्द्र, (वरिष्ठ कंसल्टेंट), डॉ. मयूराक्षी भराली (प्रबन्धक, चिकित्सा सेवाएं) एवं डॉ. अभिषेक वैस (चिकित्साऑफिसर) ने शिविर में चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं। कुल 148 लाभार्थियों ने इस स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श का लाभ उठाया। इस अवसर पर श्री निखिल जायसवाल, कार्यपालक(सीएसआर) भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...