हाजीपुर, अक्टूबर 14 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है। वहीं बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी व पदाधिकारी को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। चुनाव में लगाए गए बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने विभिन्न बीमारी व गर्भवती होने का हवाला देते हुए चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने के लिए आवेदन दिया है। कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सिविल सर्जन की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। मेडिकल बोर्ड में हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, दो फिजीशियन, ईएनटी विशेषज्ञ चिकित्सकों को शामिल किया गया है। मेडिकल बोर्ड में शामिल चिकित्सकों द्वारा दो शिफ्ट में कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। प्रथम शिफ्ट 10.30 बजे से लेकर अपराह्न 02 बजे एवं दूसरा शिफ्ट अपराह्न 02 बजे से लेकर शाम 05 बजे तक स्वास्थ्य कर्मियों का...