औरंगाबाद, सितम्बर 29 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा थाना क्षेत्र के पोखराही गांव जाने वाले रास्ते से पुलिस ने 490 बोतल देशी शराब बरामद की है, जिसकी कुल मात्रा 147 लीटर है। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि अंबा निवासी विकास कुमार बाइक से यह शराब की खेप ले जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। बाइक भी जब्त कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...