अररिया, जुलाई 13 -- जोगबनी। जोगबनी पुलिस ने मीरगंज पुल के पास नशीली दवा के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया । दोनों बाइक से बथनाहा की ओर से जोगबनी जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे। बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उनके शरीर से टेप से बंधा कोडिंग युक्त कफ सिरप मिला। पुलिस ने मौके से 147 बोतल कोरेक्स बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रेम कुमार राम और अंकुर श्रीवास्तव के रूप में हुई। दोनों टिकुलिया बस्ती निवासी है। थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि दोनों अभियुक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...