सीतामढ़ी, जुलाई 12 -- परिहार। बेला पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 147 बोतल नेपाली शराब व एक ई-रिक्शा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में ई-रिक्शा चालक परिहार थाना क्षेत्र के परवाहा निवासी विश्वनाथ महतो, मेहसौल थाना के राजोपट्टी निवासी मोहन राय की पत्नी ममता देवी और नेपाल के रघुनाथपुर निवासी अशोक यादव की पत्नी अमृता देवी के नाम शामिल है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर के साथ ही तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...