मिर्जापुर, अप्रैल 21 -- मिर्जापुर। एसएसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर माल निस्तारण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मड़िहान पुलिस ने कुल 100 आबकारी अधिनियम के मुकदमों से संबंधित 1457 लीटर कच्ची देशी शराब को नष्ट कराया। रविवार को मड़िहान थाना परिसर में (वर्ष-2024) आबकारी अधिनियम से संबंधित कुल सौ मुकदमें थे। इसमें कुल 1457 लीटर कच्ची देशी शराब बरामद हुआ था। न्यायालय की ओर से विनष्टीकरण का आदेश दिए जाने के बाद अधिकारियों की ओर से गठित टीम की उपस्थिति में बरामद कच्ची देशी शराब को नष्ट कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...