बिहारशरीफ, जून 28 -- रहुई, निज संवाददाता। भागन बिगहा थाना क्षेत्र में 1440 लीटर विदेशी शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। ओपी प्रभारी शैलेश कुमार झा ने बताया कि मद्य निषेध विभाग की सूचना पर कार्रवाई की गयी। चारपहिया मालवाहक व कार से शराब की खेप बरामद की गयी है। गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ कर गिरोह की जानकारी ली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...