हल्द्वानी, जनवरी 28 -- हल्द्वानी। परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 144 वाहनों के चालान किए। इस दौरान तीन ई रिक्शा एक टेंपो ट्रैवलर समेत चार को सीज किया। मंगलवार को परिवहन विभाग की टीम ने हल्द्वानी, काठगोदाम, लालकुआं, गोलापार, हल्द्वानी, रुद्रपुर सड़क पर अभियान चलाया। संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 56 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के निलंबन की संतुति की जा रही है। इस मौके पर परिवहन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...