औरंगाबाद, फरवरी 20 -- अंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के एरका चेक पोस्ट के समीप से 144 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मा भगवान टोले विष्णुपुर गांव के राहुल कुमार व पप्पू सिंह शामिल है। यह कार्रवाई पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने की है। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि तस्करों के बाइक से शराब की खेप लेकर आने की गुप्त सूचना मिली थी। इस आधार पर वाहन जांच करते हुए उन्हें पकड़ा गया। उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई है। तीन कार्टन में उनके पास से शराब बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...