रांची, फरवरी 23 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक एवं कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन रविवार को राजधानी के गांधीनगर क्लब में किया गया। एटक के राज्य सचिव अशोक यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 143 नए लोगों ने सीपीआई का दामन थामा। बैठक में राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, मजदूर नेता हरिद्वार सिंह, युवा नेता संतोष कुमार रजक, भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव इम्तियाज खान आदि उपस्थित थे। अजय कुमार सिंह ने सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि नए लोगों के जुड़ने से पार्टी मजबूत होगी। बैठक में कई प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इन प्रस्तावों में झारखंड विधानसभा में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर एवं जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा स्थापित करना, जल-जंगल-जमीन की हिफाजत करने, असंगठित मज...