रांची, मार्च 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं के बीच अंगवस्त्र और गेट पास वितरण की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई। विश्वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित कॉमर्स विभाग और केंद्रीय पुस्तकालय में बनाए गए काउंटरों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच पहले दिन समारोह में भाग लेने के लिए आवेदन करनेवाले लगभग 1410 छात्र-छात्राओं ने अंगवस्त्र और गेटपास प्राप्त किए। अंगवस्त्र और गेटपास का वितरण मंगलवार और बुधवार को भी किया जाएगा। 38वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 7 मार्च को विश्वविद्यालय के मोहराबादी स्थित दीक्षांत मंडप में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...