संतकबीरनगर, जून 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर के विस्तरीकरण क्षेत्र में रात होते ही घुप अंधेरा छा जाता है। लोगों को घर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहीं कीचड़ में पैर पड़ जाता है तो कहीं पर रास्ता ही पता नहीं चलता है। शहर के नागरिकों को इस समस्या से जल्द ही निजात मिल जाएगी। यहां प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एक हजार चार सौ विद्युत पोल आवंटित किया गया है। इन पोल को विस्तारीकरण क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर स्थापित किया जाएगा। शहर के विस्तारीकरण क्षेत्र के 16 गांवों शहर की सीमा में आए हुए। डीघा, बेलबनिया, मोहद्दीपुर, मैलानी, पटखौली, सरौली, नेदुला, मिश्रौलिया, सरैया, उस्का खुर्द, सादिकगंज, बनियाबारी, गौसपुर, कसैला, खटिमा खटौली, बड़गो सहित 16 गांवों को जोड़ दिया गया है। चार साल से अधिक...