अररिया, अगस्त 30 -- पटेगना। एक संवाददाता बैरगाछी थाना पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर 140 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया। नवपदस्थापित थानेदार नवदीप गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से शराब का खेप लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने अररिया सिल्लीगुड़ी मुख्य मार्ग के लाल किला बैरगाछी के समीप सघन वाहन जांच शुरू की गई। इसी क्रम में बंगाल की ओर से आ रहे एक उजले रंग की टोयोटा गाड़ी संख्या एएस 01 एके 0070 को रोका गया। रोकने पर उसकी तलाशी लेने के दौरान वाहन से शराब बरामद किया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाना लाया गया। वाहन से विभिन्न ब्रांड के कुल 140 लीटर शराब बरामद किया गया। बताया कि गिरफ्तार कारोबारी संजीद सहनी पिता मोहित सहनी एवं रवि सहनी पिता फूलदेव सहनी मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सैदपुर थाना क्षेत्र के...