कटिहार, जनवरी 25 -- सेमापुर। संवाद सूत्र सेमापुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 145 लीटर देशी शराब एवं एक बाइक बरामद की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर आजमपुर शंकर गंज के पास की गई। पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए मौके पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में देशी शराब जब्त की गई। सेमापुर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि शराब तस्करी से 140 लीटर देशी शराब एवं एक बाइक भी मौके से बरामद की गई है। हालांकि कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। जब्त शराब को आबकारी अधिनियम के तहत कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष कहना है कि अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए इस तरह की करवाई आगे भी जारी रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...