औरंगाबाद, नवम्बर 27 -- एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने गुरुवार को वाहन जांच के दौरान झिकटिया गांव के समीप शराब लदी बाइक बरामद की। थानाध्यक्ष परमजीत मंडल ने बताया कि पुलिस को देखकर शराब तस्कर बाइक सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि बाइक पर रखे बोर से 140 बोतल टनाका शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब और बाइक को जप्त कर गाड़ी नंबर की जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...