औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- परिवहन विभाग ने गुरुवार को पुराने जीटी रोड स्थित डीएम आवास के समीप बाइक जांच अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, निबंधन और प्रदूषण से संबंधित कागजातों की जांच की गई। बिना हेलमेट व कागजात के वाहन चलाने पर 140 बाइक चालकों से 2 लाख 90 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। कई चालकों को मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने के कारण भी दंडित किया गया। एडीटीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में और सघनता से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभिभावक नाबालिग को वाहन न दें, यह उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि हर प्रखंड और शहर क्षेत्र में इसी तरह अभियान चलाया जाएगा। वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि सभी कागज...