मधेपुरा, जून 6 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। आंधी- बारिश के दौरान जिले तार और पोल टूटने के बाद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो सकी है। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने युद्धस्तर पर कार्य करते हुए जिले के अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी है। पिछले दिनों आयी आंधी में 140 पोल टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी थी। मालूम हो कि सोमवार को अचानक आयी आंधी-तूफान के कारण मधेपुरा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को 13 लाख का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। आंधी से सर्वाधिक क्षति घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के अलावे मुरलीगंज के रजनी पंचायत व मधेपुरा शहरी क्षेत्र को हुई। शहरी क्षेत्र के अलावे अन्य जगहों पर 90 बिजली पोल टूट गया, साथ ही 7 ट्रांसफॉर्मर जल गया। जिसमें घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में 3 और रजनी पंच...