हल्द्वानी, दिसम्बर 7 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। वनभूलपुरा पुलिस ने नशे के 140 इंजेक्शन समेत एक आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ दिनेश फत्र्याल ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर शनिवार रात पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। इसी दौरान गौला बाईपास रोड से एक व्यक्ति गुजरते हुए पुलिस को दिखा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। कुछ दूरी पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस को नशे के 140 इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी की पहचान शाहरुख निवासी मोहम्मदी मस्जिद वनभूलपुरा के रूप में हुई है। आरोपी ने बताया कि वह स्थानीय एक व्यक्ति से नशा खरीदकर लाया है। उसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...