मोतिहारी, दिसम्बर 25 -- मोतिहारी। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में ईंट भट्ठा के रॉयल्टी बकायेदारों पर जिला खनन विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। रॉयल्टी बकाये को लेकर जिले के कुल 881 ईंट भट‌ठा संचालकों पर नीलाम पत्र दायर किया गया है। जिसमें 140 ईंट भट्ठा संचालकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। जिनपर खनन विभाग का करीब 13 करोड़ 60 लाख 63 हजार 285 रुपये वकाया है। 709 संचालकों को अंतिम चेतावनी दी गयी है। तीस संचालकों के वाद की सुनवाई नीलाम पत्र कार्यालय में लंबित है। विभाग की ओर से बार बार नोटिस जारी करने के बावजूद उनके द्वारा बकाया रॉयल्टी का भुगतान नहीं किया गया है। जिसको लेकर सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उसके बावजूद अगर रॉयल्टी जमा नहीं की जाती है तो आगे एफआईआर की कार्रवाई की जायेगी। सर्वाधिक ढाका प्रखंड में ब...