बुलंदशहर, फरवरी 15 -- खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के 65 मार्गों को बनवाने के लिए पीडब्लूडी की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। अब शासन से मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू करा दिया जाएगा। खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जर्जर मार्गो की समस्या थी। जिसको लेकर लोगों ने उनसे शिकायत कर मार्गों को बनवाने की मांग की थी। लोगों की शिकायतों के आधार पर पीडब्लूडी खुर्जा की ओर से शासन को प्रस्ताव भिजवाया गया था। जिसमें खुर्जा-छतारी मार्ग और जेवर मार्ग से विभिन्न गावों के लिए जाने वाले मार्गों को बनवाने की मांग रखी गई। अब शासन से मंजूरी मिल गई है। खुर्जा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 मार्ग हैं। जिन्हे 14.52 करोड़ की लागत से बनवाया जाएगा। मार्गों के बनने से किसानों का खुर्जा आवागमन आसान होगा। साथ ही फसलों को खुर्जा मंडी ...