सिद्धार्थ, अगस्त 3 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। एसएसबी 50वीं वाहिनी व पुलिस की सयुंक्त टीम के जवानों ने शनिवार को घरुआर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 14.27 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपी मादक पदार्थ को नेपाल ले जाने की फिराक में था। बरामद हेरोइन व आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए ढेबरुआ थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। एसएसबी 50वीं वाहिनी जी समवाय मलगहिया कंपनी कमांडर जगदीश प्रसाद ने बताया कि शनिवार सुबह को सूचना के आधार पर एसएसबी व पुलिस की सयुंक्त टीम के जवानों द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर घरुआर मोड़ के पास चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान एक युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 14.27 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद जमाल उर्फ बड़का पुत्र नबीबक्स निवासी वार्ड नम्बर आठ आजाद नगर बढ़नी थाना ढेबरुआ बताय...