बांका, जुलाई 20 -- शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय के आइटी भवन परिसर में स्थानीय विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने एक साथ 84 वार्डों में पीएचईडी विभाग से बनने वाली जलमीनार का आधारशिला रखी। जिससे 14 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। इस दौरान उन्होंने बताया कि अमरपुर विधान सभा में बिहार भर में सबसे अधिक विकास कार्य हुआ है। ग्रामीण कार्य विभाग के दौरान गली-गली और सड़क को मुख्य पथ से जोड़ने का काम किया गया। लघु जल संसाधन की जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश भर में खेती-किसानी के खेतों तक पानी पहुंचाया। जबकि भवन निर्माण मंत्री में भी विकास की कामों का सिलसिला लगातार जारी है। बताया कि चार दशकों से लंबित खुनिया पुल, गढ़ी मोहनपुर में बदुआ नदी पुल के अलावा दर्जनों चेक डैम का निर्माण कराया। बताया कि पौकरी ...