लखीमपुरखीरी, अप्रैल 30 -- उचौलिया/लखीमपुर। उचौलिया थाना क्षेत्र के वृंदावन ढाबे पर जीशान अपने दोस्त की मदद में गया था। वहां 14 हजार रुपये की बकाया वसूली को लेकर पंचायत हुई थी। इस दौरान विवाद में गोली चली और उसकी जान चली गई। घटना में पांच लोगों का शामिल होना बताया जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। एसपी संकल्प शर्मा ने भी मौका मुआयना किया है। उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव बरनैया निवासी डीसीएम मालिक इंतजार अपने ड्राइवरों के बकाया 14 हजार रुपये नहीं दे रहा था। बताया जाता है कि तौफीक और आरिफ ने इंतजार की डीसीएम चलाई थी। वही अपने 14 हजार रुपये लेने के लिए उचौलिया थाना क्षेत्र की बरनैया मोड स्थित वृंदावन ढाबे पर इकट्ठा हुए थे। दोनों चालकों के साथ बरनैया निवासी जीशान भी गया था। आरोपी इंतजार कार से आया था। उसके चार साथी दो बाइकों से मौके...