प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 4 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन की जीआरपी के दो सिपाहियों ने ट्रेन में छूटे यात्री के बैग को लौटाया है। योग नगरी एक्सप्रेस में रायबरेली के डलमऊ निवासी यात्री आशुतोष मिश्र का बैग छूट गया था। बैग में 14 हजार रुपये नकदी, मोबाइल, कपड़ा सहित अन्य सामान था। जीआरपी के सिपाही अतीक खान, भास्कर पाल की सूचना पर एसओ सुमित कुमार ने यात्री को बैग वापस किया। बैग मिलने पर यात्री ने जीआरपी को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...