लखनऊ, दिसम्बर 3 -- टीका उत्सव के साथ अब 14 दिसम्बर से पल्स पोलियो अभियान चलेगा। जो 19 दिसंबर तक चलेगा। सीएमओ कार्यालय में बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसके अलावा कोल्ड चेन हैंडलर का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा हुआ। 44 कोल्ड चेन पॉइंट के कुल 88 कोल्ड चेन हैंडलर को प्रशिक्षण दिया गया। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि टीका उत्सव के बीच 14 दिसम्बर से पोलियो अभियान शुरू किया जाएगा। पोलियो अभियान के तहत 7.03 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 14 दिसम्बर को सरकारी विद्यालयों, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 2783 बूथ लगाकर बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी। इसके साथ ही रेलवे, बस स्टेशन, टैम्पो स्टैंड पर भी बूथ लगाकर दवा पिलाई जाएगी। 15 से 19 दिसम्बर तक 2204 टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलि...