प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज। सोरांव महोत्सव 14 से 16 नवंबर के बीच होगा। इसकी तैयारी की समीक्षा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी व विधायक फूलपुर दीपक पटेल की मौजूदगी में सर्किट हाउस में हुई। इस दौरान यहां होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कहा कि कई महानुभाव आएंगे। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र एसडीएम सोरांव को कार्यक्रम का नोडल नामित किया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। बैठक में डीडीओ जीपी कुशवाहा, डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी, जिलापूर्ति अधिकारी सुनील कुमार, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीके पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...