बिजनौर, अक्टूबर 13 -- क्रीड़ा भारती की ओर से आगामी 14, 15 और 16 अक्टूबर 2025 को एक तीन दिवसीय योग शिविर स्थानीय गोवर्धन गार्डन लॉन नंबर एक में आयोजित किया जा रहा है। क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री ललित राजपूत व कार्यक्रम संयोजक राजीव चौहान ने बताया कि 14 15, 16 अक्टूबर को सुबह 6:00 बजे से 8:30 तक लगने वाले योग शिविर में विश्व विख्यात प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य स्वामी कर्मवीर के सानिध्य में योग कराया जाएगा। इसके अलावा स्वामी कर्मवीर स्वस्थ जीवन जीने में आ रही जटिल बीमारियों के निस्तारण के बारे में भी बताएंगे। जनपद वासियों से योग शिविर में आने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...