टिहरी, सितम्बर 7 -- उत्तराखंड क्रांति दल का जिला सम्मेलन 14 सितंबर को जिला मुख्यालय नई टिहरी में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिले की नई कार्यकारिणी के साथ ही केंद्रीय कमेटी के सदस्यों का भी चुनाव किया जाना है। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर यूकेडी के वरिष्ठ नेताओं ने यहां बैठक आयोजित कर रूपरेखा तैयार की। केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य वीर चंद रमोला,महामंत्री लोकेंद्र जोशी,पूर्व जिलाध्यक्ष विजय पंवार ने बताया कि जनता तीसरे विकल्प को देख रही है। जनता यूकेडी में राज्य का भविष्य देखती है। ऐसे में यूकेडी के नेताओं को एकजुट होकर राज्य के ज्वलंत मुद्दों को जनता के सम्मुख ले जा कर जन विश्वास हासिल करना है। इन सभी मुद्दों को सम्मेलन में उठा कर चर्चा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...