संभल, मई 23 -- जनपद बने 14 साल बीत गए हैं लेकिन विभागों के अपने भवन ही नहीं बन सके हैं। राज्य कर भवन की भी स्थिति भी है। राज्य कर विभाग के अपने भवन बनाने के लिए जिला प्रशासन ने दो साल पूर्व करीब एक हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी थी। जिस पर विभाग ने भवन बनाने का नक्शा छह माह पूर्व मुख्यालय में भी भेज दिया लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। नक्शे की स्वीकृति मिलने के बाद ही डीपीआर बनाने व बजट स्वीकृति की कार्यवाही होगी। उच्चाधिकारियों की अगर ऐसी ही सुस्त रफ्तार रही तो भवन को बनने में करीब पांच साल और लग जाएंगे। राज्य कर विभाग जनपद में राजस्व वसूली की रीढ़ है। सरकार को विभाग जनपद से लाखों रुपये का राजस्व कर के रूप में देता है। 14 साल पूर्व जनपद में विभाग का कार्यालय आलम सराय में किराए के भवन में खोला गया। कार्यालय में सात से आठ कमरे हैं। जिनमें...