खूंटी, सितम्बर 24 -- झारखंड के खूंटी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर 16 साल के लड़के के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली 14 साल की लड़की मां बन गई है। खास बात यह है कि यह सबकुछ दोनों के परिवारों की सहमति से हुआ है। दरअसल आदिवासी परंपरा के अनुसार लड़की अपने माता-पिता की सहमति से लड़के के साथ रह रही थी और मंगलवार देर रात उसने खूंटी के सदर अस्पताल में लड़की को जन्म दिया। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना जिले की केओरा पंचायत के एक गांव में हुई। जिला बाल संरक्षण अधिकारी अल्ताफ़ खान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, कि केओरा पंचायत के एक गांव की 14 वर्षीय गर्भवती लड़की को मंगलवार को मुरहू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया था। उसे सात महीने का गर्भ था, लेकिन...