पीलीभीत, अगस्त 18 -- पीलीभीत। सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री की पहल पर जिले में 14 विद्यालयों में शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कूलर लगवा दिए गए है। इससे न केवल छात्र छात्राओं को बल्कि विद्यालयों में समस्त स्टाफ आदि को भी काफी सुविधा मिलेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के निर्देश पर किसानन नेता देवस्वरूप पटेल ने स्थापित किए गए वाटर कूलर का सत्यापन कर लोगों से इस संदर्भ में बातचीत की। शिक्षक छात्रों एवं स्टाफ से वाटर कूलर से मिलने वाली सुविधा शुद्ध पेयजल की जानकारी ली। बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य जनार्दन मिश्रा ने पहल को सराहा। जिले में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मझोला, चिलावीपा, अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर अशोकनगर, सरस्वती शिशु मंदिर साहूकारा, मुक्तिधाम पीलीभी...