सीतापुर, जून 22 -- सीतापुर, संवाददाता। महोली क्षेत्र से एक नाबालिग बिना बताए घर से कहीं चली गयी। खोजबीन के बाद परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर मुक़दमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के निवासी एक युवक ने महोली पुलिस को तहरीर देकर बताया की उसकी 14 वर्षीय बेटी घर से बिना बताये कही चली गयी है।आस पास समेत रिश्तेदारी में खोजबीन कर पता नहीं चला। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर में देकर मुक़दमा दर्ज कराते हुए बेटी के खोजबीन की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...