बरेली, फरवरी 26 -- ब्लाक आलमपुर जाफराबाद में मनरेगा योजना के कार्यों को सुचारू रूप से करने के लिए आया जनरेटर 14 सालों से पार्क में रखा धूल फांक रहा है। ब्लाक के बड़े बाबू ने बताया कि 2008 में शुरू की गई मनरेगा योजना के विकास कार्यों में बिजली की वजह से रुकावट पैदा न हो, इसके लिए एक पांच केवी का साइलेंस जनरेटर भेजा गया था। जनरेटर 2010 में खराब हो गया था, तब से मरम्मत नहीं कराई गई बल्कि हटाकर रख दिया गया, तभी से यह पार्क की दीवार किनारे रखा धूल फांक रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...