पलामू, दिसम्बर 14 -- विश्रामपुर। रेहला थाना की पुलिस ने हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले में पिछले 14 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी गोविंद सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रेहला थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि आर्म्स एक्ट और भवानी सिंह की हत्या के आरोप में फरार चल रहे रेहला शहर निवासी गोविंद सिंह के विरुद्ध न्यायालय से कुर्की वारंट निर्गत किया गया था। उसी आलोक में फरार चल रहे 60 वर्षीय आरोपी आरोपी गोविंद सिंह को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...