देवघर, सितम्बर 29 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसबुटिया गांव से 14 वर्षीया नाबालिग लड़की के लापता हो गया है। इस संबंध में लड़की के पिता ने मोहनपुर थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार दिनांक 24 सितंबर सुबह करीब 8 बजे उनकी बेटी प्लस टू हाई स्कूल चौपामोड़ में पढ़ती है, स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन शाम 4 बजे तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने खुद से खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि एक गांव के युवक अजय दास, पिता स्वर्गीय उपेंद्र दास, उसी समय से अपने घर से लापता है। उन्होने अजय दास के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, लेकिन युवक ने स्पष्ट बातचीत नहीं की और कभी-कभी कहता है कि गुजरात आ गया हूं। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि अजय दास ने उनकी बेटी को शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर भ...