धनबाद, मार्च 8 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। जियलगढ़ा गांव निवासी बालेश्वर दास की पुत्री निशा कुमारी (14 वर्ष) ने शुक्रवार प्रातः अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोसाईंडीह की आठवीं कक्षा की छात्रा थी। वह बालेश्वर दास की दो पुत्रियां में बड़ी थी। सूचना पाकर गोविंदपुर थाना की एसआई सुरबाला भृंगराज एवं गुरु दयाल सबर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। उसके मोबाइल की जांच की गई, पर कुछ पता नहीं चल पाया। मृतका के पिता ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर कहा है कि उनकी पुत्री ने खुद आत्महत्या की है। इसमें किसी का दोष नहीं है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिसरा रिजर्व रखा गया है। रांची में जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...