बस्ती, जनवरी 31 -- बस्ती। एक पागल सियार ने 14 लोगों को काटकर घायल कर दिया। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने सियार को मार डाला। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। भोर में एक विक्षिप्त सियार बभनान कस्बे में दाखिल हुआ। सियार ने सफाई कर्मचारी राम लखन (19) को काट लिया। अभी लोग कुछ समझ पाते सियार ने बभनान - हर्रैया बस स्टैंड के समीप रहने वाले अरविन्द सिंह (55) को काट लिया। इसके बाद सियार पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग बभनान के पास एक दुकान में लेटे दो रेल यात्रियों को काट लिया। फिर लक्ष्मीबाई नगर वार्ड निवासी गीता (50), लल्लू (55) व हरीश (45), मंजू (40), मनी(06) निवासी केवटहिया बभनान थाना छपिया रागिनी (19), आशा देवी (45), आदित्य कुमार(05), हुबराजी देवी (80) को सियार ने काटकर घायल कर दिया। पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग पर एकत्र हुए लोगों ने सियार को पीट-पीटकर मार डाला...