औरंगाबाद, मई 17 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। ओबरा प्रखंड के भरूब गांव में दाउदनगर मद्य निषेध थाना की टीम ने छापेमारी कर 14 लीटर चुलाई देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उपेंद्र पासवान के रूप में की गई है। उसके पास से एक लूना मोटरसाइकिल भी जब्त की गई जिसमें झोले के माध्यम से शराब रखकर वह बिक्री कर रहा था। थानाध्यक्ष दानी प्रसाद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...