सुल्तानपुर, दिसम्बर 18 -- चांदा, संवाददाता। गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने चांदा कोतवाली क्षेत्र छतौना कलां गांव सहित आस पास के ईंट भट्ठों पर दबिश दी। आबकारी टीम द्वारा लगभग 14 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा मौके पर एक कुंतल लहन बरामद किया। शराब को नष्ट करा दिया गया। इस मामले भी दर्ज किया गया है। ईंट भट्ठा मालिक को अवैध शराब के निर्माण न करने के कड़े निर्देश दिए गये। टीम द्वारा लोगों से किसी भी प्रकार से अवैध शराब का सेवन न करने की अपील की गयी। इसके अतिरिक्त आबकारी निरीक्षक द्वारा देशी शराब, कंपोजिट की दुकानों एवं ढाबा का निरीक्षण किया गया। दुकानों पर उपलब्ध स्टाक का सत्यापन करते हुये बोतलों पर लगे क्यू आर कोड चेक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...