पीलीभीत, अप्रैल 21 -- कनाडा और आस्ट्रेलिया के लिए वर्क और स्टडी वीजा बनाने के नाम पर अलग-अलग फर्म के लोगों ने दो लोगों से लाखों रुपये ऐंठ लिए। एक को चेन्नई भेज दिया गया। जानकारी होने पर दोनों ने जब रकम वापसी की तो आरोप है कि धमकी दी गई। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने इसमें चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सात लाख लेकर दे दिया फर्जी स्टडी वीजा खुटार थाना क्षेत्र के गांव बंछुलिया निवासी हरदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह ने पूरनपुर के सिरसा चौराहा स्थित विलकेन संस्था के संचालक हरसिमरन सिंह और गौरवदीप कौर से मिलकर स्टडी वीजा को लेकर वर्ष 2022 में बात की थी। आरोप है कि दोनों ने 50 हजार रुपये खाते में ले लिए और 6.50 लाख रुपये नगद लिए थे। रुपये लेने के बाद उसको स्टडी वीजा दिया गया। दिल्ली एअरपोर्ट पर उनको चेन्नई के लिए बैठा दिया गया। फर्जी वी...