पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजस्व महा अभियान के तहत जिले के 14 लाख 36 हजार 216 जमाबंदी के विरुद्ध 12 लाख 30 हजार 999 भू धारकों को उनकी जमाबंदी पंजी की प्रतिलिपि हस्तगत कराई गई। इस प्रकार 85.71 फ़ीसदी जमाबंदी पंजी प्रतिलिपि का वितरण संपन्न कर लिया गया। अभी एक दिन बचा हुआ है, शत प्रतिशत आंकड़ा पूरा कर लेने के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी अब एड़ी-चोटी एक कर रहे हैं। मालूम हो कि 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान के तहत जमाबंदी पंजी की प्रतिलिपि भू धारकों के बीच वितरित की जा रही थी। 20 अगस्त से सभी पंचायत में औसतन 3-3 शिविर लगाकर जमाबंदी वितरण के साथ-साथ आपत्ति दावा लिया जाने लगा और उस हिसाब से निराकरण भी किए जाने लगे। बड़ी संख्या में जमाबंदी के सुधार के लिए आवेदन आए। क्योंकि जमाबंदी में अक्सर पूर्वजों के नाम रहने के कारण गल...